बोधगया : बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सामुदायिक भवनों में अब टेलीविजन लगाये जायेंगे. नगर पंचायत बोर्ड ने इस योजना पर सहमति दे दी है. लोगों में खासकर, महादलित वर्ग के लोगों में सरकारी योजनाओं सहित शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए उठाये गये कदम को जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जायेगा. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि सामुदायिक भवनों में टीवी सेट लगाने से कई फायदे होंगे.
उन्होंने बताया कि दिन भर काम करने के बाद लोग टीवी देखने के बहाने ही, एक साथ बैठेंगे और लोगों में आपसी तालमेल बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्डो में टीवी लगाने की योजना है व इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के आगामी नौ मई को बोधगया प्रवास के दौरान कराने की तैयारी की जा रही है.
प्रत्येक रंगीन टीवी सेट के साथ एक सेट टॉप बॉक्स व दो-दो दरी भी उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सामूहिक रूप से टीवी देखने से माहिलाओं व बच्चे में जागरूकता आयेगी.