गया: कोतवाली थाने की पुलिस ने धनबाद के गोविंदपुर थाने की पुलिस के सहयोग से लूटपाट, डकैती सहित अन्य संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी शमशेर आलम को गिरफ्तार कर लिया.
गोविंदपुर थाने की पुलिस ने उससे घंटों पूछताछ की. इसे कोतवाली थाने की पुलिस गया लेकर आ गयी है. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर बताया कि गिरफ्तार शमशेर आलम से पूछताछ की जा रही है.
शनिवार को सारी बातें स्पष्ट कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सहाय लेन में रहनेवाले दीपक बरनवाल से 26 जनवरी को दिन-दहाड़े आधा किलो सोना लूट लिया था. इसके अलावा शहर में लूटपाट व डकैती से संबंधित कई घटनाओं में शमशेर आलम का हाथ होने की जानकारी मिली है. पुलिस को उसके पास से कुछ सामान भी मिले हैं. इन सामान की जांच पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि गया शहर से लूटे गये सामान की बरामदगी हो सकती है.