गया: केंद्रीय विद्यालय-एक के हिंदी शिक्षक बीएन पाठक, अंगरेजी शिक्षक एचए हक व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ राधानंद सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. इस मौके पर विद्यालय परिवार ने समारोह पूर्वक उन्हें विदाई दी.
इससे पहले सेवानिवृत्त हो चुके पांच अन्य आरके मिश्र, एसडी सिंह, केएन सिंह, बी कुंवर व कामता प्रसाद सिंह को भी सम्मानित किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जैनेंद्र कुमार मालवीय ने कहा कि उक्त तीनों सेवानिवृत्ति तक गंगा-यमुना-सरस्वती की तरह निर्मल रहे. रामकृष्ण मिश्र ने कहा कि बड़ा ही अच्छा शब्द है रिटायरमेंट. जिस तरह से घिस जाने के बाद टायर की रि-सोलिंग की जा सकती है, वही बात रिटायर्ड पर्सन पर भी लागू होती है.
इस मौके पर स्कूल परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके क्रिया-कलाप व विभिन्न अविस्मरणीय सुखद घटनाओं को याद दिला कर समारोह के माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश की.
इस मौके पर डॉ राधानंद सिंह ने कहा, ‘मैंने विश्वास को आधार बना कर उन्मुक्त पुस्तकालय का संचालन किया. पहले से गरीब बच्चों को कुछ ही घंटे समय दे पाता था. अब 24 घंटे दे सकूंगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि हर साल वह अपनी संस्था की ओर से एक अच्छे शिक्षक को सम्मानित करेंगे. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य इंदीवर प्रसाद ने की. संचालन एसएस जमां ने किया. विदाई समारोह में बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व अन्य लोग उपस्थित थे.