22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख कैश ले उड़ा चोर

गया: शहर के सर्किट हाउस रोड स्थित बिग बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कैश रूम (स्ट्रांग रूम) से बुधवार की रात सात लाख 69 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. बिग बाजार का बुधवार के दिन भर की बिक्री के रुपये कॉम्प्लेक्स में ही रखे गये थे. उसे गुरुवार को बैंक में रखा जाना था. […]

गया: शहर के सर्किट हाउस रोड स्थित बिग बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कैश रूम (स्ट्रांग रूम) से बुधवार की रात सात लाख 69 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. बिग बाजार का बुधवार के दिन भर की बिक्री के रुपये कॉम्प्लेक्स में ही रखे गये थे. उसे गुरुवार को बैंक में रखा जाना था.
चोरी की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अब तक की जांच-पड़ताल में यह सामने आया है कि बुधवार की रात 11:20 बजे बिग बाजार का मेन गेट बंद किया गया और उसके ठीक एक घंटे बाद यानी 12:20 बजे स्ट्रांग रूम में चोर घुसा. यह भी देखा गया है कि बिग बाजार की बिल्डिंग के पीछेवाले हिस्से में लगे चार गुना तीन फुट के वेंटिलेटर को उखाड़ दिया गया है और चोर कैश रूम की ग्रिल का ताला खोल कर अंदर घुसा था.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बचने के लिए अपने चेहरे को कपड़े से कवर किये चोर ने कैश रूम का ताला खोल कर एक थैले में रुपये को रखा और जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से निकल गया. यह भी कि जिस वक्त बिग बाजार के कैश रूम में चोरी हुई, उसी वक्त बिल्डिंग के आसपास सुरक्षागार्ड के साथ ही कई मजदूर भी सोये हुए थे.

कर्मचारियों से की जा रही पूछताछ
मामले की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली थानाध्यक्ष निहार भूषण व रामपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बिग बाजार पहुंच कर जांच-पड़ताल की. चोर के अंदर प्रवेश करने के रास्ते के साथ ही कैश रूम का जायजा लिया. क्लोजिंग बैलेंस का मिलान किया व कैश रूम की ओर आने-जाने के लिए अधिकृत कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली. सिटी डीएसपी ने बताया कि कैश रूम की ओर सभी कर्मचारी नहीं आते-जाते थे. कुछ ही कर्मचारियों की उधर आवाजाही होती थी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है. इसमें चोर की कद-काठी के साथ ही इस बिंदु पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि आखिर इस चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाने का सूत्रधार कौन हो सकता है. डीएसपी ने बताया कि कैश रूम से सात लाख 69 हजार रुपये की चोरी होने की बात कही जा रही है. पुलिस के पदाधिकारी विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने में जुटे हैं. बिग बाजार के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें