पर, डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने नीरज कुमार नामक एक युवक को हिरासत में ले लिया. पता चला है कि यह घटना पैसे को लेकर हुआ है. पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसे भी चोटें आयी हैं. नीरज कुमार के बारे में पता चला है कि वह लोदीपुर गांव के टुटू सिंह का साला है.
Advertisement
गेरे-मिर्जापुर पहाड़ी क्षेत्र में उत्खनन कंपनी पर हमला
मानपुर: गेरे-मिर्जापुर पहाड़ पर उत्खनन में लगे महादेवा कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लांट पर बुधवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले में कंपनी का ऑपरेटर दारा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद हमलावरों ने तीन गोलियां भी चलायीं. देर रात घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल […]
मानपुर: गेरे-मिर्जापुर पहाड़ पर उत्खनन में लगे महादेवा कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लांट पर बुधवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले में कंपनी का ऑपरेटर दारा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद हमलावरों ने तीन गोलियां भी चलायीं. देर रात घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. घायल ऑपरेटर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर, भेजा गया.
इधर, थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि हमले में घायल दारा सिंह के आवेदन पर तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इनमें टुटू सिंह, मालिक सिंह (लोदीपुर) व नीरज कुमार हैं. पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है. पर, प्लांट के प्रबंधक जेपी सिंह ने बताया कि हमलावरों ने तीन गोलियां चलायीं. इसमें दारा सिंह बाल-बाल बचे. उधर, प्लांट क्षेत्र में पुलिस की गश्ती तेज हो गयी है. पुलिस ने बताया कि नीरज कुमार को जेल भेज दिया गया.
पहले भी प्लांट पर हो चुका है हमला : उल्लेखनीय है कि उत्खनन क्षेत्र पर दो माह पहले भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. मशीन के अलावा कांटे पर लगी मशीन को भी क्षतिग्रस्त किया था. उस वक्त भी प्रबंधक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन लोदीपुर गांव के लोगों व प्लांट प्रबंधन के बीच वार्ता कर मामले को न्यायालय में सुलझा लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement