गया: शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ पर स्थित ज्ञान भारती उच्च विद्यालय जगलालनगर, पकरी-गुरिया में गुरुवार को सहायक शिक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर उपाध्याय की पिटाई कर दी. आरोप है कि शिक्षक ने प्रभारी के साथ गाली-गलौज भी की. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत डीइओ राजीव रंजन प्रसाद व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रजनी अंबष्ठ से की है.
श्री अंबष्ठ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को इमामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है. दयाशंकर उपाध्याय ने डीइओ को बताया है कि वह अक्तूबर, 2012 से प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक शिक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह ने दोपहर में स्कूल में आदेशपाल सुनील कुमार, शिवम उच्च विद्यालय के प्राचार्य व कुछ छात्रों के सामने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इसके बाद उन्होंने मेरी पॉकेट से करीब 16 सौ रुपये भी छीन लिये. स्कूल में मेरे साथ ऐसी घटनाएं 2013 से ही हो रही हैं. कोई न कोई बहाना बना कर सहायक शिक्षक उन्हें प्रिताड़ित करते हैं. इसकी शिकायत इमामगंज थाने में करने पर पुलिस पदाधिकारी एक ही जवाब देते हैं कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी का आदेश लेकर आइए, तब थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी.
वहीं, सहायक शिक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि एनसीसी से संबंधित एक दस्तावेज पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर करा कर एनसीसी ऑफिस में जमा करना था. बुधवार को उक्त कागज उन्हें दिया गया था. मैंने उनसे उक्त कागज की मांग की, तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कागज खुद ऑफिस में जमा करने की बात कही. मारपीट या गाली-गलौज की कोई घटना नहीं हुई. प्रभारी प्रधानाध्यापक के आरोप बेबुनियाद हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल में गैर-कानूनी तरीके से कामकाज करना चाहते हैं. इसका विरोध करने पर वह मुङो झूठे केस में फंसाना चाहते हैं.