बोधगया: बापू के शहादत दिवस पर गुरुवार को बुद्ध की 80 फुट ऊंची प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना (तसवीर देखें ऊपर) का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गयी. इंटर-फेथफोरम के तत्वावधान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने बोधगया को विश्व का सबसे शांतिपूर्ण व सर्वधर्म समभाव वाला जगह बताया.
कहा, यहां बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ सभी धर्मो के लोग आते हैं. विश्व में शांति व भाईचारे का प्रसार हो, यही महात्मा बुद्ध का संदेश है.
करुणा, मानवता, अहिंसा व सभी को समान भाव से देखने के भाव से ही भाईचारे का प्रसार संभव है. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भिक्खु प्रज्ञादीप व भंते मेदंकर ने मत्रोच्चर किया. जैन धर्म से प्रदीप जैन व सुबोध जैन, हिंदू धर्म से द्वारिको सुंदरानी व डॉ राणा प्रताप, इसलाम धर्म से सैयद यूसूफ रिजवी, ईसाई धर्म से सिस्टर शोभा व अन्य ने धर्म को एक-दूसरे से जोड़ने वाला बताया. कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ जाने की इजाजत नहीं देता है. वक्ताओं ने आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के लिए लोगों को तत्पर रहने की अपील की. अध्यक्षता सिस्टर सीमा ने की. एएच खान ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया.