गुरुआ: गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पचमह गांव के मुंशी मिस्त्री के घर आयी बरात में मंगलवार की देर रात हमलावरों ने दूल्हे को गोलियों से भून डाला. ताबड़तोड़ गोलियां चलाने के बाद हमलावर फरार हो गये. दूल्हे की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के भरौंधा के पास स्थित बनिया गांव के निवासी राजेंद्र मिस्त्री के बेटे अशोक मिस्त्री के रूप में की गयी है.
गाड़ी में अकेला था दूल्हा जानकारी के अनुसार, दूल्हा बोलेरो में सवार था और हमलावर पहले से ही वहां घात लगा कर बैठे थे. मुंशी मिस्त्री की बेटी से जयमाला की रस्म अदायगी होने वाली थी. जयमाला से संबंधित तैयारी में मुंशी मिस्त्री के परिजन व बराती जुटे थे. इस बीच, दूल्हा गाड़ी में अकेले बैठा था. इसी का फायदा उठा कर हमलावरों ने दूल्हे को गोलियों से भून दिया.
इसके बाद घायल दूल्हे को लोग शेरघाटी रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शेरघाटी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर गुरुआ थाने की पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही शेरघाटी थाने की पुलिस को दूल्हे के परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इधर, गांव में आयी बरात में दूल्हे की गोली मार कर हत्या कर देने की खबर फैलते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज से गांव में मातम पसर गया.