Advertisement
कागज पर आइटीआइ, दाखिले के लिए भटक रहे हैं छात्र
अधिकारियों को भी नहीं है आइटीआइ के बारे में जानकारी डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के आइटीआइ (औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र) मैगरा में सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए छात्र-छात्रा इधर-उधर भटक रहे हैं. परंतु, मैगरा, डुमरिया में आइटीआइ कॉलेज का कही भी कार्यालय नहीं खुला है. जबकि, सरकार के रिकार्ड में यह चालू है. बुधवार को […]
अधिकारियों को भी नहीं है आइटीआइ के बारे में जानकारी
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के आइटीआइ (औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र) मैगरा में सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए छात्र-छात्रा इधर-उधर भटक रहे हैं. परंतु, मैगरा, डुमरिया में आइटीआइ कॉलेज का कही भी कार्यालय नहीं खुला है. जबकि, सरकार के रिकार्ड में यह चालू है. बुधवार को छात्र अंजीत कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद रौल नंबर 1303929 मेरिट लिस्ट संख्या 07 सामान्य 469 व विवेक राज नामांकन के लिये मैगरा, व डुमरिया का दिन भर चक्कर लगाते रहे. लेकिन, उनको कही पर आइटीआइ का कार्यालय नहीं मिला. इस औद्याोगिक प्रशिक्षण केंद्र का कार्यालय कहा पर संचालित है, यह अधिकारी से लेकर आम जनता तक किसी को भी पता नहीं. जबकि इस केंद्र में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त 2016 है.
अभी तक छात्र, छात्राएं नामांकन के लिए भटक रहे हैं. इसकी शिकायत लेकर छात्रों ने बीडीओ से की है. बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में डीएम को पत्रचार के माध्यम से सूचना दी जा रही है.औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य से मोबाइल पर संपर्क स्थापित करना चाहा, पर बात नहीं हो सकी. बताते चलें कि इमामगंज विधान सभा क्षेत्र के जनता की मांग पर पूर्व बिहार विधान सभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी ने डुमरिया के उच्च विद्यालय मैगरा के खेल परिसर में आयोजित सभा के दौरान मैगरा में आईटीआई कॉलेज का आधारशिला रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement