23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मे ”लला”, गूंज उठीं किलकारियां

गया : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विष्णुपद मंदिर प्रांगण से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार को शोभायात्रा व झांकी निकाली. शोभायात्रा विष्णुपद से निकलकर आजाद पार्क पहुंचकर समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शहर में जगह-जगह शोभायात्रा व झांकी का स्वागत फूल मालाओं से लोगों ने किया. […]

गया : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विष्णुपद मंदिर प्रांगण से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार को शोभायात्रा व झांकी निकाली. शोभायात्रा विष्णुपद से निकलकर आजाद पार्क पहुंचकर समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शहर में जगह-जगह शोभायात्रा व झांकी का स्वागत फूल मालाओं से लोगों ने किया. इसके साथ ही भदेजा व कटारी के कार्यकर्ताओं ने पंचदेव धाम से अलग-अलग शोभायात्रा निकाली. जानकारी देते हुए

बजरंग दल के प्रमुख शशिकांत मिश्र ने बताया कि 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बाद यह पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय परिषद ने पूरे देश में इस मौके पर झांकी व शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. शोभायात्रा में विगन विश्वकर्मा, मणि बारीक, प्रकाश गुप्ता, मनीष विठ्ठल, ओम प्रकाश सिंह, चंदन भदानी, सीमा सिन्हा, ऋषिकेश गुरदा, शशिभूषण सिंह व राम बारीक आदि मौजूद रहे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मानव भारती नेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ नूतन सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण के अवतार के महत्व पर प्रकाश डाला़ उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने अधर्म को समाप्त करने के लिए ही अवतार लिया था़ उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में सर्वदा अच्छे काम करने के प्रति जागरूक रहें.

श्रीकृष्ण ने जीवन के पहलू का सार समझाया : भगवान श्रीकृष्ण वैसे अवतार थे, जिन्हाेंने व्यक्ति काे जीवन के हर पहलू का सार समझाया. उन्हाेंने बड़े-छाेटे, धर्मात्मा, दुष्ट, सदाचार, नारी की रक्षा, दाेस्ती का धर्म के साथ जीवन व मृत्यु के रहस्य काे बताया. बताया कि कर्म ही जीवन है. व्यक्ति कुछ भी नहीं, वह ईश्वर के हाथ की कठपुतली है. बाल्यावस्था से लेकर जीवन के हर अवस्था में व्यक्ति कैसे रह सकता है, इसकी शिक्षा उन्हाेंने जीवन जीकर दिया. धर्मसभा भवन में महिला सत्संगियाें की आेर से आयाेजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के माैके पर साहित्यकार गाेवर्द्धन प्रसाद सदय ने उक्त बातें कहीं. महिला सत्संगियाें ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के माैके पर भजन-कीर्तन किया. लाेरियां व बधाइयां गायीं. इस माैके पर अधिवक्ता शिववचन सिंह, जितेंद्र पाठक, चंद्रिका भदानी समेत अन्य माैजूद थे.

स्कूल में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इससे पहले छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा में श्रीकृष्ण के बालपन भाव को कविता, नृत्य व भजन द्वारा प्रस्तुत किया. सभी कक्षाओं में श्रीकृष्ण से संबंधित प्रेजेंटेशन भी दिया गया. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य दीप्ती ज्योत्सना ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें