22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनियों में बारिश व नालियों के पानी से बढ़ी मुसीबत, शिकायत कर के थके लोग

गया: लगातार बारिश के कारण स्टेशन रोड इंस्पेक्टर कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, बंसत कॉलानी व तुलसी कॉलोनी में जलजमाव व कीचड़ होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क जर्जर व बदहाल होने के कारण गड्ढों में पानी जमा हो गया है. साथ ही, कॉलोनियों में नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं […]

गया: लगातार बारिश के कारण स्टेशन रोड इंस्पेक्टर कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, बंसत कॉलानी व तुलसी कॉलोनी में जलजमाव व कीचड़ होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क जर्जर व बदहाल होने के कारण गड्ढों में पानी जमा हो गया है. साथ ही, कॉलोनियों में नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण उनका पानी भी सड़कों पर बहता है. उक्त काॅलोनियों के लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो बरसात में लोग कहीं और शिफ्ट हो जायेंगे. अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की गयी, पर कोई फायदा नहीं हुआ. लोगों ने तो अब शिकायत करना भी छोड़ दिया.
वर्षों से नहीं हुई सेवानगर की नाले की सफाई : सेवानगर इलाके में नालों की वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई है. इधर के लोगों ने बताया कि नाले की सफाई के लिए नगर निगम को सूचना दी गयी है. काम भी शुरू हुआ, पर कुछ काम करके आधे में छोड़ दिया गया. इससे और दिक्कत बढ़ गयी है. लोगों की फजीहत बढ़ गयी है.
अधिकारियों के क्वार्टरों तक पहुंचा नाली का पानी: इंस्पेक्टर कॉलोनी व रेलवे कॉलोनियों में रेलवे के अफसरों के क्वार्टर हैं. सड़क के जर्जर होने व नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नाले का पानी उनके क्वार्टरों तक पहुंचने लगा है. बारिश होने पर तो पानी लगभग घुस ही आता है.
खटालवालों ने भी बढ़ायी परेशानी : कॉलोनियों के लोगों ने बताया कि बरसात के पानी, नाली का पानी व जर्जर रोड से तो लोग परेशान हैं ही, खटाल चलानेवालों ने अलग से परेशान कर रखा है. खटालों से निकलनेवाला गोबर, गंदा पानी, सड़ा-गला चारा परेशान कर रहा है.
हालांकि, एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने दावा किया है कि रेलवे कॉलोनियों को जल्द से जल्द जलजमाव से मुक्ति दिलायी जायेगी. नालियों की सफाई करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें