23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बरसात में ही जर्जर हुआ अलीपुर अप्रोच पथ

मानपुर: फल्गु नदी पर अलीपुर के पास बने पुल को जोड़नेवाला अप्रोच पथ इस साल की पहली बरसात में ही जर्जर हो गया. पुल के पश्चिम तट पर कंडी नवादा की तरफ व पुल के पूर्वी तट पर कुकरा के पास पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे आ गये. पुल तक जाने के लिए बने अप्रोच पथ […]

मानपुर: फल्गु नदी पर अलीपुर के पास बने पुल को जोड़नेवाला अप्रोच पथ इस साल की पहली बरसात में ही जर्जर हो गया. पुल के पश्चिम तट पर कंडी नवादा की तरफ व पुल के पूर्वी तट पर कुकरा के पास पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे आ गये. पुल तक जाने के लिए बने अप्रोच पथ निर्माण की पहली बरसात में ही हालत खराब है, तो आनेवाले समय में और गड्ढे बन सकते हैं.

हालत इतनी खराब हो गयी है कि भारी वाहन गड्ढों में फंस जा रहे हैं. इससे रोड जाम की समस्या बरकरार है. मानपुर बाजार कल्याण समिति के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद स्वर्णकार ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर पथ की जल्द मरम्मत करायी जाये.

परैया > >अपर मोरहर नदी में बहा युवक
महादेवपुर गांव में मंगलवार को अपर मोरहर नदी में शौच करने के बाद नदी में गया युवक पैर फिसलने से तेज धर में बह गया़ नदी में बहे युवक की पहचान रामप्यारे रजक के 18 वर्षीय बेटे विशाल रजक के रूप में हुई है. परैया थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की ली है. चौकीदार को नदी तट पर नजर रखने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें