गया: गया जिले के मानपुर के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोस्टेड सुपरवाइजर प्रिया सिंह बुधवार की दोपहर से लापता हैं. उनका मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर प्रिया सिंह के पति अमित कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है.
वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि प्रिया सिंह के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम को छानबीन करने के लिए लगा दिया गया है. प्रिया बुधवार को करीब 11 बजे मानपुर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय आयीं और अपनी उपस्थिति पुस्तिका में हाजिरी बनायीं.
वह कुछ देर वहां रुकीं और कर्मचारियों को बताया कि वह एक मीटिंग में जा रही हैं. इसके बाद प्रिया कहां गयी हैं, किसी को कुछ पता नहीं चला. बाद में प्रिया के परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया, तो मोबाइल स्विच्ड ऑफ मिला. परिजनों ने प्रिया के कार्यालय से जुड़े कई कर्मचारियों व अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इधर, मानपुर के बीडीओ श्याम मोहन सिंह ने बताया कि प्रिया का सुराग पाने के लिए रात में मानपुर स्थित सीडीपीओ कार्यालय को खोला गया है. प्रिया के अधीन आनेवाले क्षेत्रों से संबंधित कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि प्रिया को बुधवार को कहां-कहां जाना था.