गया: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के दिशा-निर्देश पर 30 जनवरी को महात्मा गांधी शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया.
कार्यक्रम में सभी कांग्रेसी सांप्रदायिकता मुक्त भारत का संकल्प लेंगे. कार्यक्रम गांधी चौक के पास संध्या चार बजे आयोजित होगा.
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, संजय कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद यादव, प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार, शंकर सिंह, कृष्ण प्रकाश, शंभु शरण सिंह, मो शबीउद्दीन, प्रियरंजन उर्फ डिंपल, लाछो देवी, संजीव कुमार, महेंद्र सिंह, शिव शंकर चौधरी सहित आदि लोग ने भाग लिया.