31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब रिझायेंगे कलाकार

बोधगया: आगामी चार से छह फरवरी तक आयोजित बौद्ध महोत्सव में देशी-विदेशी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिला प्रशासन व बिहार पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय व विदेशी कला-संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. साथ ही, विद्वानों को भी सुनने का अवसर मिलेगा. आयोजन समिति […]

बोधगया: आगामी चार से छह फरवरी तक आयोजित बौद्ध महोत्सव में देशी-विदेशी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिला प्रशासन व बिहार पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय व विदेशी कला-संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. साथ ही, विद्वानों को भी सुनने का अवसर मिलेगा.

आयोजन समिति के अनुसार, इस साल बौद्ध महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय लुक देने का प्रयास किया जा रहा है. महोत्सव में विश्व के कई देशों के डिप्लोमेट्स, विशिष्ट व्यक्तियों समेत कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही, राजस्थान, सिक्किम, अमृतसर, बेंगलुरु, गुजरात, असम समेत देश भर के कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ये कलाकार देश-विदेश की कला-संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे. आयोजन स्थल कालचक्र मैदान में दिल्ली की एक कंपनी व कोलकाता के कारीगरों द्वारा स्टेज व पंडाल बनाने का काम जारी है. वहीं, कार्यक्रम की एंकरिंग (उद्घोषक) हिंदी में सोनी सिंह (पटना) व अंगरेजी में डॉ सुब्रrानियम करेंगे. आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है.

‘बुद्ध व शांति’ पर होगा सेमिनार
बौद्ध महोत्सव में ‘बुद्ध व शांति’ विषय पर सेमिनार आयोजित होगा. वक्ताओं द्वारा विश्व में शांति स्थापना, खासकर भारत व पड़ोसी देशों में बुद्ध के योगदानों पर चर्चा की जायेगी. महोत्सव के दौरान गया व बोधगया के स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद, निबंध लेखन व चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जायेगा. साथ ही, स्कूली बच्चों, बौद्ध भिक्षुओं व आम लोगों द्वारा शांति मार्च निकाला जायेगा. मार्च 80 फीट बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें