21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुआरचौरा में गिरी तीन मंजिली इमारत, भय और दहशत में लोग

गया: रविवार की देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश होने से सोमवार की अहले सुबह बहुआरचौरा मुहल्ले में अशोक कुमार सिन्हा का तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया. हालांकि, घर से सभी सदस्य सुरक्षित हैं, पर मकान के मलबे में दब कर लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. श्री सिन्हा का मकान बहुत […]

गया: रविवार की देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश होने से सोमवार की अहले सुबह बहुआरचौरा मुहल्ले में अशोक कुमार सिन्हा का तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया. हालांकि, घर से सभी सदस्य सुरक्षित हैं, पर मकान के मलबे में दब कर लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. श्री सिन्हा का मकान बहुत पुराना बताया जाता है.

मकान गिरने की आवाज से पूरे मुहल्ले में दहशत हो गया. आसपास के लोग खाैफ में बाहर आ गये. श्री सिन्हा ने बताया कि घर के सभी सदस्य पीछे बने कमरे में सो रहे थे. सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे भैयाजी (पंडा) के मकान की दीवार गिरने की आवाज मिली. छत पर जाकर देखा, तो उनके मकान से सटे मकान की दीवार गिर रही है. दीवार गिरने से श्री सिन्हा का मकान भी ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि घर के सभी नौ सदस्य पीछे के हिस्से में सो रहे थे, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था.

पुराने व जर्जर मकान में रहने की मजबूरी: उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे तमाम मुहल्ले हैं, जिनमें पुराने व जर्जर हो चुके मकान हैं. अगर, नादरागंज से लेकर विष्णुपद मंदिर तक का ही लेखा-जोखा ले लें, तो सैकड़ों ऐसे मकान मिल जायेंगे. हैरानी यह भी है कि इन मकानों में हजारों लोग रहते भी हैं, यह जानते हुए कि उनका मकान कभी भी जमींदोज हो सकता है.
घरों में लौटना नहीं चाहते लोग: आसपास के लोगों की मानें, तो अहले सुबह के हादसे के बाद कुछ लोग अपने पुराने व जर्जर मकानों में लौटना नहीं चाहते हैं. उनके मन में डर बैठ गया है. कुछ लोग तो अब मकान की मरम्मत व उसे बदलने की भी सोचने लगे हैं. लोग उन घरों के बीच बनी गलियों से होकर भी गुजरने से परहेज कर रहे हैं.
बारिश व जलजमाव जर्जर मकान के लिए खतरनाक: वार्ड 39 की पार्षद रजनी कुमारी ने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग की है. पार्षद ने कहा है कि शहर में जर्जर मकानों की तादाद काफी ज्यादा है. ऐसे मकान कभी भी धराशायी हो सकते हैं.
लगातार बारिश व आसपास का जलजमाव ऐसे मकानों के लिए और खतरनाक है. ऐसे मकान दूसरे मकानों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं. पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र देकर ऐसे जर्जर व पुराने मकान को चिह्नित कर नोटिस देने की मांग की है.
पितृपक्ष के दौरान हादसा हुआ, तो…?
उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है. धीरे-धीरे तीर्थयात्रियों का आना-जाना भी शुरू हो जायेगा. यहां आवासन के नाम पर तीर्थयात्रियों को कहीं भी ठहरा दिया जाता है, यह भी नहीं देखा जाता कि मकान कितना पुराना व जर्जर है. हर साल पुराने व जर्जर मकानों की जिला प्रशासन सूची तैयार करता है. पर, पिंडदानियों को जब ठहराने की बात आती है, तो कहीं भी ठहरा दिया जाता है. विष्णुपद, पंचमहल्ला, सूर्यकुंड, चांदचाैरा, पितामहेश्वर व कई अन्य ऐसे इलाके हैं, जहां तीर्थयात्रियों के आवासन की व्यवस्था होती है. इसके अलावा निजी स्तर पर भी आवासन की व्यवस्था होती है. इधर कई ऐसे मकान हैं, जो पुराने व जर्जर हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी तरह की जांच नहीं करायी जाती. सोमवार को बहुआरचौरा में जिस तरह का हादसा हुआ, वह कभी भी व कहीं भी हो सकता है. अगर, पितृपक्ष के दौरान इस प्रकार की घटना हो गयी, तो कौन इसकी जिम्मेवारी लेगा?
गिरी गोशाला, आधा दर्जन मवेशी घायल
विगत रविवार को टनकुप्पा प्रखंड के आंधर गांव में चंद्रदेव यादव व छोटू यादव की गोशाला ध्वस्त हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक मवेशी बुरी तरह घायल हो गये. इनमें दो की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. मवेशी स्वामी ने बताया कि रविवार की रात में लगातार बारिश होने के कारण गोशाला की दीवार गिर गयी. मवेशी मलबे में दब गये. दीवार गिरने की आवाज सुन कर घर के लोग उठे व जानवरों को निकाला गया. इनमें दो मवेशियों की कमर टूट गयी. मवेशीमािलकों ने घटना की जानकारी प्रखंड कार्यालय में देकर मुआवजे की मांग की है.
जर्जर मकान को तोड़ने के लिए होगा नोटिस
नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम गठित कर सभी वार्ड में जर्जर मकानों की जांच करायी जायेगी. यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद मकानमालिक को जर्जर घरों को गिराने के लिए नोटिस दिया जायेगा. मकानमालिक खुद मकान को नहीं गिराते हैं, तो नगर निगम उनसे खर्च वसूल कर मकान गिरायेगा.
सोनी कुमारी, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें