हालांकि, शनिवार यानी 20 अगस्त को ही आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है, पर पटना शाखा कार्यालय के पदाधिकारियों व कुछ कॉलेजों के प्राचार्यों ने एमयू प्रशासन से मांग की है कि स्टूडेंट्स की मांग है कि पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर से विस्तारित कर दी जाये, जिससे स्टूडेंट्स को नामांकन फॉर्म जमा करने में सहूलियत हो जायेगी.
इससे पीजी में नामांकन कराने के इच्छुक स्टूडेंट्स भी फाइनल रिजल्ट प्राप्त करने के बाद नामांकन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे. हालांकि, एमयू मुख्यालय सहित पीजी की पढ़ाई होनेवाले सभी कॉलेजों को मिला कर पीजी के लिए लगभग 10 हजार सीटें उपलब्ध हैं, पर नामांकन के लिए आवेदन करने की अपनी दावेदारी से कोई भी स्टूडेंट्स वंचित नहीं होना चाहते हैं. इसी को लेकर एमयू प्रशासन को बार-बार पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ानी पड़ रही है. एमयू सूत्रों से पता चला है कि पटना स्थित एमयू के शाखा कार्यालय के पदाधिकारियों ने नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है. इस बारे में एमयू के डीएसडब्ल्यू सह कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक ही थी, लेकिन उम्मीद है कि तिथि बढ़ाये जाने को लेकर सोमवार तक निर्णय लिया जा सकेगा.