गया: भाजपा के लौह संग्रहण सहयोग समिति, जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारी व सहयोग समिति के मंडल संयोजकों की एक बैठक गांधी मंडप में हुई. इसमें सभी मंडलों में लौह संग्रहण का कार्य 30 जनवरी से छह फरवरी तक सभी पंचायतों में सभा के माध्यम से किये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही इसके लिए गुजरात से आये लौह संग्रह किट भी बांटे गये.
इस कीट में गांव की मिट्टी, किसानों द्वारा प्रयोग किये गये कृषि यंत्रों का टुकड़ा जमा किया जायेगा व पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों का फोटो लेकर गुजरात भेजा जायेगा.
बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी आंदोलन करने की योजना बनायी गयी. मौके पर सांसद हरि मांझी, जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, अखौरी निरंजन, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, धनराज शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, दयानंद गिरी, हरेराम सिंह, महेश शर्मा, प्रो रामनंदन सिंह, शांति देवी, रीना शर्मा, शोभा सिन्हा, राजेंद्र राम, राजेश कुमार, सीताराम यादव, सतीश सिन्हा, नरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, आनंद कुमार, गोपाल यादव आदि शामिल थे.