बोधगया: नीमा निवासी कुलेश्वर प्रजापत ने सोमवार की रात बोधगया थाने में पांच लोगों पर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बारे में उन्होंने बताया है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बोधगया से नीमा लौट रहे थे.
रास्ते में पहले से घात लगाये पांच लोगों ने हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये व घटना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गये. इसके बाद बोधगया से ही नीमा लौट रहे उसके भाई ने उसे घायल अवस्था में देखा व पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने रात में ही उसे पीएचसी में इलाज के लिए भरती करा दिया है. इस मामले में कुलेश्वर के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में भी जुटी है. घायल कुलेश्वर बोधगया में सब्जी की दुकान लगाता है.