घटना में घायल युवक की मां उषा देवी, भाई टिंकू कुमार, अंपू कुमार व निर्भय कुमार का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परैया में किया गया. जबकि, गंभीर रूप से घायल अंपू कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया है.
पीड़ितों ने थाने में पिंटू के खिलाफ आवेदन दिया है. पीड़ित मां व भाइयों ने बताया कि युवक सभी से अलग रहता है और सारी जमीन पर कब्जा जमाये है. तीनों भाइयों व मां के खेत में धान लगाने पर वह आपा खाे बैठा. परिजनों के अनुसार, पिंटू पहले भी कई मामलों का अभियुक्त रहा है व सजा भी काट चुका है.