बांकेबाजार: प्रखंड के किसानों को डीजल अनुदान के रूप में मिलनेवाले रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. यह जानकारी बीडीओ संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से 10 लाख 83 हजार 493 रुपये प्राप्त हुए हैं.
इसमें सामान्य कोटि के लिए आठ लाख 45 हजार 118 रुपये, अनुसूचित जाति के लिए दो लाख 16 हजार 707 रुपये व अनुसूचित जनजाति के लिए 25 हजार 66 रुपये बांटने का निर्देश मिला है. एक किसान को तीन बार पटवन के लिए अनुदान की राशि मिलेगी. ऐसे किसान, जो 30 अक्तूबर के बीच डीजल खरीदेंगे, वही इसके हकदार होंगे. धान के बिचड़ा पटवन के लिए दो बार ही राशि दी जायेगी.
इसके लिए डीजल अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. किसान को डीजल अनुदान का पैसा लेने के लिए आवेदन के साथ डीजल खरीद की रसीद व बैंक अकाउंट की छाया प्रति देनी होगी. उन्हें किसान सलाहकार, हलका कर्मचारी व कृषि समन्वयक द्वारा सत्यापित कराना होगा. यह हर माह की 20 व 30 तारीख को जमा ली जायेगी.