बाराचट्टी (गया) : बिहार में गया शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित बाराचट्टी प्रखंड के पड़ेया गांव में मध्य विद्यालय के बाहर सड़क किनारे पेड़ की छांव में पढ़ रहे बच्चाें को मंगलवार की दाेपहर बाद करीब ढाई बजे एक ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी बच्चे कक्षा तीन के छात्र थे. इस घटना से आक्रोशित गांववालों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया.
वहीं, उग्र भीड़ ने स्कूल कैंपस में जम कर तोड़फोड़ की. 24 से अधिक बेंच, टेबल व कुरसी को आग के हवाले कर दिया. अलमारी, खिड़कियां व कमराें के दरवाजे भी फूंक डाले. कागजात भी जल कर राख हो गये. इस बीच, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से बचा कर चालक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा किया.
आक्रोशितों ने स्कूल में की तोड़फोड़, फर्नीचर फूंके
आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में जम कर उत्पात मचाया. तोड़फोड़ करते हुए 24 से अधिक बेंच, टेबल, कुरसियों में आग लगा दी. खिड़कियां, अलमारी व दरवाजे भी फूंक दिये. स्कूल के कागजात भी जल कर राख हाे गये. इतना ही नहीं, लाेगाें ने बाराचट्टी-माेहनपुर राेड भी जाम कर दिया. इस बीच, सूचना पाकर पहुंचे बाराचट्टी के बीडीआे प्रणब कुमार, सीआे रविशंकर व थानाध्यक्ष राजकुमारी तिवारी ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला और बिगड़ गया.
तीसरी कक्षा के थे सभी बच्चे, गांव में छाया मातम
इस हादसे में बाराचट्टी के रवेया गांव के दिनेश प्रसाद के आठ वर्षीय पुत्र अमित कुमार (कक्षा तीन) व काेहवरी गांव के दुखन मांझी की आठ वर्षीय पुत्री दुर्गावती कुमारी (कक्षा तीन) की माैके पर ही माैत हाे गयी. पड़ेया गांव की शिवानी कुमारी की मगध मेडिकल में इलाज के दौरान माैत हाे गयी, जबकि एक अन्य ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अभी उसकी पहचान नहीं हो पायी है. घायल बच्चाें में पड़ेया गांव के संदन कुमार व मुकेश कुमार का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.