छात्रों ने वोकेशनल कोर्सों में भी नामांकन के वक्त शुल्क को दो किस्तों में जमा किये जाने के प्रावधान की मांग की है. कहा है कि इससे गरीब छात्रों को सहूलियत होगी.
धरना-प्रदर्शन के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया. छात्रों ने पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की भी मांग की है और अंतिम तिथि समाप्त होने तक पार्ट थ्री के रिजल्ट में सभी तरह की गड़बड़ियों को ठीक करने की मांग की है. धरना-प्रदर्शन में युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव, युवा परिषद के अध्यक्ष भोला यादव, एमयू के महासचिव आयुष सिंह, अविनाश कुमार सिंह, रवि कुमार, संतोष लाल यादव व अन्य शामिल थे.