बोधगया : मेहमान बन कर घर आया एक युवक चार वर्षीय बच्चे को साथ लेकर फरार हो गया और तीन दिन बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस अब बच्चे को ले जानेवाले युवक व बच्चे की बरामदगी में जुट गयी है. थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि पटना से स्केच एक्सपर्ट बुला कर राजू मांझी व घरवालों के सहयोग से आरोपित युवक का स्केच तैयार किया गया है. अपहृत बच्चे व आरोपित युवक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तुरी खुर्द गांव में शुक्रवार की शाम राजू मांझी के घर एक युवक आया व राजू मांझी की बहन की ससुराल (गुरुआ के देउरिया गांव) का बताया. उसने किसी काम से बोधगया आने का हवाला दिया. राजू उक्त युवक को चाय-नाश्ता कराने के बाद भोजन की तैयारी में भी जुट गया. थोड़ी देर बाद युवक राजू मांझी के चार वर्षीय बेटे को साथ लेकर पास में ही एक गुमटी पर गया व बिस्कुट-टॉफी खिलाने लगा. घरवालों ने मेहमान समझ कर इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया व अपने काम में जुटे रहे. लेकिन, काफी देर बाद जब राजू का बेटा व युवक, दोनों नहीं आये, तो खोजबीन शुरू हो गयी.
राजू ने अपनी बहन के घर से इस सिलसिले में जानकारी ली, पर कुछ पता नहीं चला. अन्य रिश्तेदारों से इस बारे में पूछताछ करने के बाद अंत में राजू ने शनिवार को इसकी सूचना मगध विश्वविद्यालय थाने को दी. बच्चे को ले जानेवाले युवक ने अपना नाम मनोज बजाया था व मोबाइल नंबर भी दिया था. अब जांच-पड़ताल में मोबाइल नंबर यूपी के मुरादाबाद के किसी व्यक्ति का पता चल रहा है.