गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड-लक्ष्मण सहाय रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार पर उनके घर के पास ही अपराधियों ने रविवार की दोपहर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आधा किलो से अधिक सोने के आभूषण (कीमत करीब 12 लाख रुपये) व दो सिम लगा हुआ एक मोबाइल लूट लिया.
हथियारों व बमों से लैस पांचों अपराधी दो मोटरसाइकिल से आये थे. हालांकि, स्वर्ण व्यवसायी ने लूटपाट का विरोध किया. लुटेरों ने उन पर दो फायरिंग व बमबारी भी की. संयोगवश, व्यवसायी इस हमले की चपेट में नहीं आ सके. इस अफरातफरी में पांचों लुटेरे हाथों में रिवॉल्वर लहराते हुए अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़ कर गुरुद्वारा रोड होते भाग निकले. व्यवसायी सहित आसपास के लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आ सके.
लौट रहे थे दिल्ली से : स्वर्ण व्यवसायी दीपक ने बताया कि सोने के गहनों की खरीदारी करने के लिए 24 जनवरी की रात वह दिल्ली गये. वहां से सोने के रेडिमेड गहने खरीद कर नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से 26 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे गया पहुंचे. वह अपने घर के दरवाजे केपास पहुंचे, तो दो मोटरसाइकिलों से आये पांच अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. एक अपराधी ने धक्का मार कर गिरा दिया. अपराधियों ने रिवॉल्वर तान दी व लूटपाट की. घटना के समय पुलिस पदाधिकारी गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे थे.
स्टेशन रोड में गश्ती करनेवाली पैट्रोलिंग पुलिस भी नहीं थी. काफी देर के बाद घटना की जानकारी कोतवाली थाने की पुलिस को लगी. इसके बाद सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे व एक होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद की है. मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ किये जाने के कारण पुलिस को विशेष सुराग नहीं मिला. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान में जुटी है.