गया: मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से रविवार को गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में अंतर शाखा इंडोर गेम प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद असलम परवेज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसमें मुख्य रूप से बैडमिंटन, शतरंज, कैरम व टेबुल टेनिस की प्रतियोगिताएं हुई.
दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एकल गायन, एकल अभिनय व वाद्य संगीत शामिल थे. प्रतियोगिता के बाद सफल प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. श्री परवेज ने बताया कि नौ फरवरी को प्रधान कार्यालय स्तर पर भी प्रतियोगिताएं होगी. इस मौके अधिकारी ने यह भी बताया कि बैक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एटीएम की सुविधा शुरू कर दी गयी है.