बोधगया. दिल्ली से गया होते यंगून जानेवाला एयर इंडिया का विमान (संख्या-235) बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण गया एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड हो गया. विमान में खराबी के कारण उसे यंगून के लिए रवाना नहीं किया जा सका. यंगून जानेवाले 45 यात्रियों को बोधगया के विभिन्न होटलों में ठहराया गया.
हालांकि, दिल्ली से यंगून के लिए 60 यात्रियों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी, पर गया एयरपोर्ट पर खराबी आने के बाद यंगून के लिए उड़ान नहीं भरने की स्थिति को देखते हुए 15 यात्री एयर इंडिया के दिल्ली-गया नियमित विमान से वापस दिल्ली लौट गये. शेष 45 यात्रियाें काे बाेधगया के विभिन्न हाेटलाें में ठहराया गया है. एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से गया होते यंगून तक जानेवाला विमान (संख्या 235) बुधवार की सुबह 11:30 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद विमान के गियर में कुछ खराबी का पता चला और उसे यंगून के लिए रवाना नहीं किया जा सका.
अब तकनीकी खराबी ठीक करने के बाद ही गुरुवार को विमान को यंगून के लिए रवाना किया जा सकेगा. फिलहाल, यंगून जानेवाले 45 यात्रियों को बोधगया स्थित होटलों में ठहराया गया है. इनमें से कुछ भारतीय व अधिकतर म्यांमार के यात्री हैं. उल्लेखनीय है कि विगत 15 जुलाई को भी गया से उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी का पता चला था और उसकी आपात लैंडिंग करायी गयी थी. उस विमान में कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित कुल 127 यात्री सवार थे. शशि थरूर गया से ट्रेन के सहारे दिल्ली चले गये थे, पर अन्य कई यात्रियों को 16 जुलाई को एयर इंडिया के दूसरे विमान व तकनीकी खराबी ठीक कर ग्राउंडेड हो चुके विमान से दिल्ली भेजा गया था.