गया:एटीएम से रुपये निकालते वक्त लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से ठगी के 10 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. गिरोह का तीसरा सदस्य फरार होने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है. पुलिस की गिरफ्त […]
गया:एटीएम से रुपये निकालते वक्त लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से ठगी के 10 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. गिरोह का तीसरा सदस्य फरार होने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों युवक गया शहर स्थित नूतननगर मुहल्ले के रहनेवाले हैं. उनके नाम गुलशन रंजन व सुधाकर कुमार हैं. पूछताछ में दोनों युवकों ने एटीएम से रुपये की ठगी करने के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे मोहनपुर थानाक्षेत्र के इटरा गांव के शिवा प्रसाद चांदचौरा स्थित पीएनबी की एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे. इसी दौरान दो युवक भी एटीएम के केबिन में प्रवेश कर गये व शिवा से रुपये निकालने में मदद करने की बात कही. इस दौरान उनका एक साथी बाइक के पास खड़ा रहा. इसके बाद एटीएम केबिन में घुसे दोनों युवकों ने शिवा के अकाउंट से 25 हजार रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये व 25 हजार रुपये नकद भी निकाल लिये. रुपये निकालने के बाद शिवा की आंखों में धूल झोंकते हुए दोनों युवक एटीएम से चलते बने.
शिवा को मामले की जानकारी तब हुई, जब उन्होंने अपने मोबाइल के मैसेज चेक किया. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना विष्णुपद थाने को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर निहार भूषण के सहयोग से रुपये लेकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को रामसागर तालाब के पास दबोच लिया. इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक भागने में सफल रहा, पर गुलशन कुमार व सुधाकर कुमार पुलिस की पकड़ में आ गये. पीड़ित के आवेदन पर विष्णुपद थाने में मामला दर्ज किया गया है. पता चला है कि दोनों युवक सोमवार की शाम होटल रॉयल सूर्या में ठहरे थे. दोनों होटल के सीसीटीवी कैमरे में नजर आये हैं.