Advertisement
सोमवार से शुरू होगा एडमिशन
गया : गया काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट आउट कर दी है. एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. साथ ही पांच अगस्त से पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. कॉलेज की ओर से जारी की गयी मेरिट लिस्ट के तहत जेनरल केटेगरी में गया कॉलेज […]
गया : गया काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट आउट कर दी है. एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. साथ ही पांच अगस्त से पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी.
कॉलेज की ओर से जारी की गयी मेरिट लिस्ट के तहत जेनरल केटेगरी में गया कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए 56 व अन्य कॉलेज 70.6 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को जगह दी गयी है, जबकि बीसी टू केटेगरी के तहत गया काॅलेज के छात्रों के लिए 45 व अन्य कॉलेज के छात्रों के लिए 67 प्रतिशत अंक रखा गया है. इसी प्रकार बीसी वन के तहत गया काॅलेज के छात्रों के लिए 46 व अन्य काॅलेजों के छात्रों के लिए 65 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.
एससी केटेगरी के लिए गया कालेज के छात्रों के लिए 45 व अन्य काॅलेजों से ताल्लुक रखनेवाले छात्रों के लिए 60 प्रतिशत अंक रखा गया है. अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि मेरिट लिस्ट के तहत आनेवाले स्टूडेंट्स सोमवार से एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही पार्ट वन की पढ़ाई पांच अगस्त से शुरू हो जायेगी.
उन्होंने बताया कि पार्ट वन में 180 सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने दावा किया कि पहली लिस्ट में पर्याप्त संख्या में विद्यार्थियों को शामिल किया है. उम्मीद है कि सभी सीटें भर जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement