31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्ध महोत्सव को यादगार बनायें

गया: चार से छह फरवरी तक बोधगया में आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसकी तैयारी जल्दी ही पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इंतजाम इतना बेहतर हो कि महोत्सव यादगार बन कर रह जाये. बैठक में जिला प्रशासन […]

गया: चार से छह फरवरी तक बोधगया में आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसकी तैयारी जल्दी ही पूरी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इंतजाम इतना बेहतर हो कि महोत्सव यादगार बन कर रह जाये. बैठक में जिला प्रशासन व बीटीएमसी के अधिकारियों ने कार्ययोजना का प्रारूप आयुक्त को दिखलाया व उनसे सहमति मांगी. आयुक्त ने कहा कि महोत्सव में आनेवाले लोगों व कलाकारों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

कहा कि इसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी भाग लेंगे, व्यवस्था उन्हीं के अनुरूप होनी चाहिए. इस अवसर पर सेमिनार व शांति दौड़ भी आयोजित किये जायेंगे. महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे. जिला पदाधिकारी, एसएसपी हर रोज कार्य की प्रगति की देख-रेख कर रहे हैं. पर्यटन विभाग, पटना भी इस कार्य में लगा है. समीक्षा बैठक में डीएम, एसएसपी, एसडीओ, बीटीएमसी के अधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें