21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इपिक की गड़बड़ी ठीक करायें’

गया: स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान सभी स्तरों पर चलाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में न्यूनतम 95 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 75 फीसदी मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करें. उक्त बातें शनिवार को हरिहर सुब्रrानियम स्टेडियम में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहीं. चतुर्थ राष्ट्रीय […]

गया: स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान सभी स्तरों पर चलाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में न्यूनतम 95 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 75 फीसदी मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करें. उक्त बातें शनिवार को हरिहर सुब्रrानियम स्टेडियम में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहीं.

चतुर्थ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का दायित्व स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना है. इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया, ताकि योग्य मतदाता का नाम सूची में जुड़े. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में विभिन्न राज्यों में मतदाताओं की अत्यधिक भागीदारी स्वीप का ही परिणाम है.

उन्होंने कहा कि यदि उनके इपिक (मतदाता पहचान पत्र) में गड़बड़ी है तो वह सुधरवा लें. इस दौरान श्री खंडेलवाल ने लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए संकीर्णता से ऊपर उठ कर सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. इस मौके पर जिला पदाधिकारी (डीएम) बाला मुरूगन डी ने कहा कि मतदान करना सबसे बड़ा हथियार है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोग सही उम्मीदवार को चुनें. साथ ही, दूसरे लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें. मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें. इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा.

उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग के संदेश को पढ़कर सुनाया. इस मौके पर नये मतदाताओं को इपिक वितरित किये गये. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले गया शहर विधानसभा क्षेत्र के 12 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिये गये. सराहनीय काम के लिए इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह व गया शहर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अविनाश कुमार को पुरस्कृत किया गया. वहीं, 22 जनवरी को ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए आपके मतदान का महत्व’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें मिर्जा गालिब कॉलेज की ज्योति ने पहला, जगजीवन कॉलेज की नेहा कुमारी ने दूसरा तथा आरजू फिरदौस व रश्मि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस समारोह में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा स्वीप कोर कमेटी के सदस्य, मतदाता, बीएलओ, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें