गया: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 10 युवकों ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में मुकेश कुमार, गोल्डी कुमार, अभय आनंद, राजू मिश्र, विकास कुमार, राकेश कुमार, लड्डू कुमार, छोटू कुमार, राजीव कुमार व संजय कुमार शामिल हैं. इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषिकेश कुमार ने रक्तदान के लिए युवकों को प्रेरित किया.
उन्होंने रक्तदान महादान के महत्व से ब्लड देने वालों को अवगत कराया. साथ ही रक्तदान से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. इस दौरान युवकों को डोनर कार्ड बनाया गया. डोनर कार्ड के माध्यम से रक्तदान करने वाले लोगों को एक साल तक किसी भी ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड लेने में सहूलियत होगी.
इधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय ने माह में कम-से-कम एक बार रक्तदान शिविर लगाने का निर्देश दे रखा है, ताकि आपात स्थिति में खून की कमी से किसी की मौत न हो. इसके मद्देनजर हर माह अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाता है. डॉ श्री कुमार ने बताया कि अगले महीने पुन: रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इस मौके पर अनिल प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.