उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जबरन वाहन लगाने की कोशिश करे, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाये. उन्होंने जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि तीन शिफ्ट में आप लोग बस स्टैंड में तैनात रहें. आप लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी हो, तो तुरंत अपने वरीय अधिकारी को सूचना दें, ताकि समय पर मदद की की जा सके. रेल आइजी ने सीआइबी की टीम को भी बस स्टैंड का जायजा लेने को कहा है.
Advertisement
बस स्टैंड में जबरन गाड़ियां लगानेवालों को करें गिरफ्तार
गया: मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने गुरुवार को गया जंकशन स्थित बस स्टैंड का जायजा लिया और गोलीबारी की घटना से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने तैनात जवानों को बस स्टैंड में मोटरसाइकिल, रिक्शा व कोई बड़े वाहन नहीं लगाया जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जबरन वाहन लगाने की कोशिश […]
गया: मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने गुरुवार को गया जंकशन स्थित बस स्टैंड का जायजा लिया और गोलीबारी की घटना से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने तैनात जवानों को बस स्टैंड में मोटरसाइकिल, रिक्शा व कोई बड़े वाहन नहीं लगाया जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि यहां पर विधि-व्यवस्थाओं पर आप लोगों का भी ध्यान रहे. इस दौरान गया जंकशन पर आने-जानेवाले यात्रियों को भी सुरक्षा मिलेगी. रेल आइजी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति विधि-व्यवस्था बनाये रखने में अड़चन डाले, तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर लें. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था भंग करनेवालों को कभी नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने तैनात जवानों को कहा कि आप लोगों को ड्यूटी विधि-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिए ही लगायी गयी है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement