Advertisement
हर हाल में हो सुरक्षा की गारंटी
गया: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आइजी) हरानंद ने आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ गुरुवार को गया जंकशन स्थित मीटिंग हॉल में एक बैठक की. इसमें रेल संपत्ति व यात्री सुरक्षा से संबंधित बातों पर चर्चा की गयी. रेल आइजी ने कहा कि यात्रियों को समुचित सुरक्षा दी जायेगी. उन्होंने आरपीएफ […]
गया: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आइजी) हरानंद ने आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ गुरुवार को गया जंकशन स्थित मीटिंग हॉल में एक बैठक की. इसमें रेल संपत्ति व यात्री सुरक्षा से संबंधित बातों पर चर्चा की गयी. रेल आइजी ने कहा कि यात्रियों को समुचित सुरक्षा दी जायेगी. उन्होंने आरपीएफ अधिकारियों को प्रतिदिन जवानों के साथ बैठक कर उनके कामकाज की समीक्षा व दिशा-निर्देश देने को कहा.
इसके बाद उन्होंने जंकशन परिसर स्थित बस स्टैंड मेें विगत शनिवार को हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की. उन्होंने इस तरह की घटना पर चिंता जतायी व प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां तैनात जवानों से हाल-चाल भी जाना व जवानों को निर्देश दिया कि सही ढंग से काम करें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों की रिपोर्ट लेगी सीआइबी : निरीक्षण के दौरान रेल आइजी ने कहा कि प्लेटफॉर्म एक, दो, चार, आठ व नौ पर ज्यादा से ज्यादा से जवानों की तैनाती की जाये, ताकि गया जंकशन पर आने-जानेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म एक व दो पर राजधानी ट्रेन रुकती है. इसके कारण इन प्लेटफॉर्मों पर ज्यादा से ज्यादा जवानों की तैनाती करें. जवानों की मॉनीटरिंग सीआइबी की टीम करेगी. यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यालय भेजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement