इस वर्ष भी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्राेफेसर एम इश्तियाक, विशिष्ट अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के प्रति कुलपति डॉ आेम प्रकाश राय व सीआरपीएफ 159 के कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा हाेंगे. इनके अलावा अतिथियाें में मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ नंद कुमार यादव, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएस इसलाम, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड विनय कुमार हाेंगे.
Advertisement
कल एक हजार स्टूडेंट्स काे सम्मानित करेगा प्रभात खबर
गया: प्रभात खबर ने इस वर्ष भी 30 जुलाई काे प्रतिभा सम्मान का आयाेजन किया है. कार्यक्रम गया काॅलेज के एकता भवन में सुबह 10 बजे से होगा. समाराेह में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर पिछले कई वर्षों से अव्वल आनेवाले स्टूडेंट्स […]
गया: प्रभात खबर ने इस वर्ष भी 30 जुलाई काे प्रतिभा सम्मान का आयाेजन किया है. कार्यक्रम गया काॅलेज के एकता भवन में सुबह 10 बजे से होगा. समाराेह में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर पिछले कई वर्षों से अव्वल आनेवाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करते आ रहा है.
प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह बिहार व झारखंड के 62 जिलों में आयोजित किया जा रहा है. समारोह के तहत 31 हजार छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे.
सम्मानित होने वाले छात्र अपने स्कूल के टॉपर होंगे. प्रभात खबर ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के निकलते ही स्कूलों से संपर्क कर अव्वल आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों की सूची जुटायी है, जिन प्रतिभा संपन्न छात्रों का नाम सूची में शामिल नहीं हो सका है, वैसे छात्र समारोह के दिन तय समय से पहले पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर के कर्मी मौके पर मौजूद होंगे.
प्रभात खबर की ओर से समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. सम्मान समारोह के अब दो दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य प्रतिभा सम्मान में अपने स्कूलों के टॉपर बच्चों को शामिल करने के लिए 8521811000, 9431292973 व 9852185028 पर संपर्क कर
सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement