इसमें नगर निगम के वार्ड पार्षद भी शामिल हैं. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. षड्यंत्र के तहत इस स्कूल परिसर से नाला निकालने की योजना नगर निगम से पास कराने में कुछ लोग जुटे हैं. निगम की इसका मुआयना भी किया गया है.
स्कूल परिसर से नाला निकलता है, तो जलजमाव की समस्या आये दिन बनी रहेगी. छात्राओं को आये दिन इस समस्या से जूझना पड़ सकता है. शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो सकता है. शिकायत करने वालों में नवीन कुमार, राजीव कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार, चैतन्य कुमार व सुजीत कुमार आदि भी शामिल थे.