हर मोरचे पर सतर्क रहने की योजना बनायी गयी. एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार की अध्यक्षता में डीआइजी कार्यालय में चली बैठक के दौरान आइजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन, जोनल आइजी नैयर हसनैन खां, मगध डीआइजी सौरभ कुमार, शाहाबाद डीआइजी मोहम्मद रहमान के साथ ही गया की एसएसपी गरिमा मलिक, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल के एसपी व एसपी अभियान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ अब पुलिस नये तेवर में
गया: विगत दिनों गया-औरंगाबाद की सीमा पर नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ और इस दौरान सीआरपीएफ के कोबरा जवानों की शहादत से चिंतित बिहार पुलिस के पदाधिकारियों ने बुधवार को गया में बैठक कर नयी रणनीति पर चर्चा की. पुलिस अफसरों ने नक्सलियों व अपराधियों से निबटने के लिए नया पैंतरा अपनाने पर […]
गया: विगत दिनों गया-औरंगाबाद की सीमा पर नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ और इस दौरान सीआरपीएफ के कोबरा जवानों की शहादत से चिंतित बिहार पुलिस के पदाधिकारियों ने बुधवार को गया में बैठक कर नयी रणनीति पर चर्चा की. पुलिस अफसरों ने नक्सलियों व अपराधियों से निबटने के लिए नया पैंतरा अपनाने पर करीब एक घंटे तक मंथन किया.
सीमावर्ती क्षेत्रों में हाइअलर्ट : बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गयी कि मुख्य रूप से बरसात के दिनों में नक्सलियों पर नकेल कसने व अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए क्या करने की जरूरत है. इसमें बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ अति सतर्कता बरतते हुए खुफिया तंत्रों को और मजबूत करने की दिशा में काम करने व मौजूद संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने पर विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारियों ने लंबित मामलों को जल्द निबटारा करने व ज्यादा दिनों से फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है. इस बीच इस बात को लेकर भी चर्चा की गयी कि नक्सलियों व अपराधियों से निबटने में पूर्व की रणनीति में थोड़ा बदलाव करते हुए सभी थानों के पदाधिकारियों के बीच बेहतर को-ऑर्डिनेशन व सूचनाओं के आदान-प्रदान को सरल बनाया जाये. साथ ही, नक्सलियों तक पहुंचनेवाले राशन-पानी को अवरूद्ध करने और नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के थानों में संसाधनों को और मुकम्मल करने पर भी बल दिया गया.
पिछली बैठक की समीक्षा भी : मगध डीआइजी सौरभ कुमार ने बताया कि बैठक में जवानों के वेलफेयर से संबंधित मामलों के साथ ही महिला सिपाहियों के लिए बैरक निर्माण व कांडों के अनुसंधान में तेजी लाते हुए आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि विगत 29 जून को पटना में सूबे के सभी डीआइजी के साथ बैठक हुई थी. उसमें दिये गये निर्देश व लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. इस दौरान जवानों की उपलब्धता व वाहनों व संसाधनों के बारे में भी चर्चा की गयी. नक्सली गतिविधियों पर लगाम कसने के साथ ही सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया. हालांकि, बैठक के बाद एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने यह कहा कि बेहतर पुलिसिंग के साथ ही नक्सलियों व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि लंबित मामलों के निबटारे व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement