Advertisement
पुलिस के सामने गोलीबारी भगदड़ में कई यात्री जख्मी
गया जंकशन. ठेकेदार व बस मालिक के लोगों ने दिखायी दबंगई गया : गया जंकशन परिसर स्थित बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर एक बार फिर दबंगई सामने आयी है. शनिवार को वर्चस्व की लड़ाई में ठेकेदार व बस मालिक के लोगों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. एक के बाद एक करीब 15 […]
गया जंकशन. ठेकेदार व बस मालिक के लोगों ने दिखायी दबंगई
गया : गया जंकशन परिसर स्थित बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर एक बार फिर दबंगई सामने आयी है. शनिवार को वर्चस्व की लड़ाई में ठेकेदार व बस मालिक के लोगों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई.
एक के बाद एक करीब 15 गोलियां भी चलायी गयीं. इस दौरान गोली लगने से एक रेलयात्री घायल हो गया, जबकि गोलियों की तड़तड़ाहट से मची भगदड़ में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आयी हैं. वाहनों में तोड़फोड़ भी की गयी. कई के शीशे चटका दिये गये. दबंगई का आलम यह रहा कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी फायरिंग की गयी. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है. विगत रविवार को भी दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई थी.
शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजतन, फिर रेलयात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ा. इधर, गया शहर स्थित सिकरिया मोड़ पर ठेकेदार पक्ष के लोगों ने बस मालिक की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर नारेबाजी की. इस दौरान सड़क पर टायर जला कर आवागमन ठप कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
इस संबंध में रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने रेल थानाध्यक्ष राजकुमार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि तय समय के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो रेल थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जंकशन पर स्थिति सामान्य करने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक को चिट्टी लिख कर सहयोग मांगा गया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह गया जंकशन स्थित बस स्टैंड के ठेकेदार अजीत प्रताप सिंह के पक्ष के लोगों व स्टैंड से खुलनेवाली एक बस के मालिक धनंजय शर्मा के लोगों के बीच एजेंटी को लेकर बहस शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं. घटनास्थल पर रहे यात्रियों के मुताबिक, दोनों ओर से करीब 15 गोलियां चलीं. मारपीट के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये. गोलीबारी व मारपीट के बाद स्टैंड एरिया व जंकशन कैंपस में भगदड़ मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे, पर अपराधियों ने उनकी मौजूदगी में भी फायरिंग की और बड़े आराम से निकल गये. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गोलीबारी व मारपीट से रेलयात्रियों में दहशत है.
विगत रविवार से ही है विवाद. बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर विगत रविवार से ही विवाद चल रहा है. उस दिन भी उक्त दोनों पक्षों के बीच ही मारपीट व गोलीबारी हुई थी. इसमें दोनों ओर से रेल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. ठेकेदार के लिए काम करनेवाले लोगों ने बस मालिक धनंजय शर्मा व योगेंद्र सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट व गोली चलाने की शिकायत दर्ज करायी थी.
दूसरी ओर, धनंजय शर्मा ने भी ठेकेदार के लिए वसूली करनेवाले कौशल यादव व संजय कुमार सहित अन्य के खिलाफ जबरन ज्यादा पैसा वसूलने का आरोप लगाया था. इस मामले में रेल पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते शनिवार को मामला गरमा गया और फिर उन्हीं दोनाें पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हो गयी. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि एजेंटी को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हुई है. घटनास्थल से चार खोखे व चार कारतूस भी मिले हैं. अपराधियों ने जिन वाहनों में तोड़-फोड़ की है, उन्हें थाना लाया गया है. इस मामले में पुलिस रात भर एफआइआर दर्ज करने की प्रकिया में जुटी रही.
चंदौती के दयानंद के पैर में लगी गोली
गोलीबारी के दौरान एक यात्री के पैर में गोली लग गयी. उसकी पहचान चंदौती इलाके के दयानंद सिंह के रूप में हुई है. उसने बताया कि वह सुबह जनशताब्दी सुपरफास्ट का टिकट कैंसल कराने जंकशन गया था. इस दौरान वहां मारपीट व गोलियां चलने लगीं. एक गोली उसके पैर में लग गयी. फिलहाल, मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, भगदड़ में रवि कुमार व सूरज कुमार (गेवालबिगहा), शंकर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद व गीता देवी (पटना), सरिता देवी, मालती देवी सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये, जो आसपास इलाज के लिए चले गये.
24 घंटे में 103 मिलीमीटर बारिश
शनिवार की दोपहर झमाझम बारिश ने उमस भरी गरमी से राहत दिलायी. पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 34.1 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्यत: 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं आर्द्रता अधिकतम 98 व न्यूनतम 62 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून रेखा सक्रिय है. इस कारण अगले 24 से 48 घंटे तक बादल छाये रहने के साथ ही बारिश होने की संभावना है. रविवार को तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. तसवीर में बारिश के दौरान साकची जुबिलीपार्क गोलचक्कर के समीप से गुजरती स्कूटी सवार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement