पेयजल, बिजली, पखें व लाइट आदि को दुरुस्त किया जा रहा है. एरिया मैनेजर ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि एक-एक कर समस्याओं को दूर करें. उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर लाइट, पखें व पेयजल की सुविधा जल्द मुहैया कराने को कहा.
प्लेटफॉर्म आठ पर एक वाटर कूलर भी लगाने की योजना बनायी गयी है. एरिया मैनेजर व स्टेशन प्रबंधक ने सिगनल सहित अन्य जगहों पर तैनात रेलवे कर्मचारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट देने को कहा. सिगनलों में आनेवाली खराबियों पर भी अधिकारियों ने संज्ञान लिया. किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.