Advertisement
पटरी पर लौटेगी पढ़ाई-लिखाई
संघ के महासचिव पर हुए मुकदमे में सुलहनामे के साथ ही कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने पर हुई सहमति आज से काम पर लौटेंगे एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी बोधगया : मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारियों व एमयू प्रशासन के बीच बनी जिच सोमवार को समाप्त हो गयी व कर्मचारी संघ व पदाधिकारियों के बीच […]
संघ के महासचिव पर हुए मुकदमे में सुलहनामे के साथ ही कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने पर हुई सहमति
आज से काम पर लौटेंगे एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारियों व एमयू प्रशासन के बीच बनी जिच सोमवार को समाप्त हो गयी व कर्मचारी संघ व पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया. अब उम्मीद जतायी जा रही है कि काफी समय से बंद पढ़ाई-लिखाई का काम भी पटरी पर लौटेगी. बेहतर माहौल में एडमिशन व पाठन शुरू होगा.
एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक की मौजूदगी में कुलसचिव व प्रोक्टर के साथ ही कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महासचिव के बीच हुई वार्ता के बाद समझौता पत्र पर दोनों पक्ष हस्ताक्षर कर एमयू की स्थिति सामान्य बनाने पर राजी हो गये. एमयू के अतिथिगृह में वार्ता हुई और इसमें एमयू प्रशासन द्वारा संघ के महासचिव पर किये गये एफआइआर पर समझौता (सुलहनामा) करने सहित कर्मचारियों की समस्याएं खत्म व मांगों को पूरा करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी. इसके साथ ही, मंगलवार से सभी कर्मचारियों के अपने-अपने काम पर लौट आने का निर्णय किया गया.
वार्ता में रहे उपस्थित : वार्ता में संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार, बोधगया के बीडीओ अजय कुमार व एमयू थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के साथ ही एमयू के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए.
संघ के महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक ने बताया कि 13 बिंदुओं पर समझौता हुआ है. इनमें एफआइआर को लेकर न्यायालय में सुलहनामा दाखिल करने के साथ ही आंदोलन की अवधि का वेतन, अतिरिक्त कार्य कर सामंजित करने व किसी भी कर्मचारी पर इसे लेकर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करना शामिल है.
उन्होंने बताया कि समझौते में यह भी तय हुआ है किभविष्य में किसी तरह की अशोभनीय घटना की पुनरावृत्ति न हो और ऐसा होने की स्थिति में विश्वविद्यालय के अधिनियम व परिनियम के तहत कार्रवाई की जाये. समझौते के तहत कर्मचारियों के एसीपी का लाभ व बकाया रुपये का भुगतान करने व प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का भी उल्लेख है. अनुकंपा समिति की बैठक 15 दिनों के अंदर करने व चिकित्सा अनुदान के लिए मेडिकल बोर्ड की बैठक शीघ्र करने के साथ ही विवाह अग्रिम कम से कम एक लाख रुपये करने का भी निर्णय लिया गया, पर इसके लिए वित्तीय समिति से अनुशंसा करानी होगी.
तालमेल बना कर करें काम
उधर, कर्मचारियों के आंदोलन समाप्त होने पर विधायक सह कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने संतोष जताते हुए कहा कि एमयू को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में पदाधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल बना कर काम करें. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए छात्रहित में काम करते रहें.
जारी गतिरोध खत्म होने पर विधायक डॉ यादव ने एमयू प्रशासन व कर्मचारी संघ को बधाई दी है. पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव ने कर्मचारियाें काे इस बात के लिए बधाई दी कि छात्रहित में आंदाेलन समाप्त कर पठन-पाठन काे सुचारु हाेने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement