Advertisement
प्रसव के बाद बेड से गिरी महिला सिर से अधिक खून बहने से मौत
अस्पतालों में अक्सर लापरवाही की बात सामने आती है. इस बारे में कोई दो राय भी नहीं कि सरकारी अस्पतालों में कामकाज में लापरवाही नहीं बरती जाती है पर लापरवाही जब मरीजों की मौत की कारण बन जाये, तो मामला गंभीर हो जाता है. शेरघाटी : अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार की देर रात एक प्रसूता […]
अस्पतालों में अक्सर लापरवाही की बात सामने आती है. इस बारे में कोई दो राय भी नहीं कि सरकारी अस्पतालों में कामकाज में लापरवाही नहीं बरती जाती है पर लापरवाही जब मरीजों की मौत की कारण बन जाये, तो मामला गंभीर हो जाता है.
शेरघाटी : अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार की देर रात एक प्रसूता की मौत हो गयी. घटना के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में हंगामा कर दिया. स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हो सका.पता चला है कि नवजात बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात आमस थाने के अकौना निवासी सुजीत कुमार ने प्रसव पीड़ा के बाद पत्नी खुशबू कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी ने सामान्य तरीके से एक बच्ची को जन्म दिया. डेढ़ बजे रात में महिला को अचानक गया रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने देखा कि खुशबू कुमारी के सिर से काफी खून बह रहा था.
परिजनों ने आशंका जतायी है कि खुशबू कुमारी बेड से नीचे गिर गयी, जिसके कारण उसका सिर फूट गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसके इलाज में काफी आनाकानी की, जिससे उसकी रात करीब दो बजे मौत हो गयी.
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इधर, मृतक के पति सुजीत कुमार ने बताया कि प्रसव के बाद नवजात बच्ची व उनकी पत्नी दोनों स्वस्थ थे. लेकिन, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण वह बेड से नीचे गिर गयी. उसका सिर फूट गया. इलाज में लापरवाही के कारण उसकी जान चली गयी. उन्होंने बताया कि रात में कोई डॉक्टर नहीं था. रात में मरीजों को नर्सों के सहारे छोड़ दिया जाता है.
उधर, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ शहाबुद्दीन ने बताया कि घटना की जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच की जायेगी और दोषी पाये जानेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement