गया: शहर स्थित अनुसूचित जाति/ जनजाति (एससी/एसटी) थाने में मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुलाही गांव के रहनेवाले बालेश्वर पासवान ने मोहनपुर के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार और राजस्व कर्मचारी लालतुन प्रसाद के विरुद्ध र्दुव्यवहार, मारपीट, छिनतई सहित अन्य मामलों का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एससी/एसटी थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रमाण पत्र बनाने को लेकर विवाद होने का आरोप लगाया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
इस संबंध में अंचलाधिकारी ने प्रभात खबर को बताया कि उनके ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. प्रमाणपत्र आरटीपीएस केंद्र में बनाये जाते हैं. बालेश्वर पासवान के एक रिश्तेदार की जमीन बंदोबस्ती रद्द की गयी थी. इसी दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके रिश्तेदार ने झूठे आरोप लगाये है.