बोधगया: पूर्व सांसद डॉ राजेश कुमार की नौवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को मस्तीपुर स्थित बुद्धा इंटरनेशनल होटल परिसर में जन सैलाब उमड़ पड़ा. जातिगत व दलगत भावना हट कर लोगों ने स्व. कुमार की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसमें लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान समेत कई विधायक, पूर्व विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेश कुमार विकास पुरुष थे. वे क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के समाधान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे. लोगों को आज डॉ कुमार जैसे जनप्रतिनिधियों की कमी खलती है. हमें उनके कार्यो से सीख लेने की जरूरत है.
सभा को संबोधित करते हुए लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि उन्होंने डॉ कुमार की हत्या की सीबीआइ जांच कराने के लिए केंद्र सरकार (गृहमंत्री) से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, जब तक राज्य सरकार जांच की पहल व मांग नहीं करेगी, तब तक केंद्र सरकार इसकी इजाजत नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा कि हमें डॉ कुमार के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेना होगा.
शहादत दिवस के रूप में मनायी जा रही श्रद्धांजलि सभा में चिराग पासवान ने कहा कि स्वर्गीय कुमार के बारे में उन्होंने अपने पिता (राम विलास पासवान) से काफी जानकारी प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि अगर मैं उनका कुछ भी अनुकरण कर सकूं, तो राजनीति में काफी आगे बढ़ सकता हूं. इस दौरान सभी लोगों ने एक स्वर में सांसद हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने
की मांग की. लोगों ने कहा कि चुनाव में स्व कुमार के पुत्र पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत को लोजपा का प्रत्याशी बनाया जाये. श्रद्धांजलि सभा में विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक कृष्णनंदन यादव, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक शिव वचन यादव, पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, पूर्व विधायक समता देवी, मोहम्मद नेहालुद्दीन, जिला पार्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ कृष्णा यादव, लोजपा जिला अध्यक्ष अताउल्ला खां, दलित सेना के जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, राजद नेता सह बीटीएमसी के पूर्व सचिव डॉ कालीचरण सिंह यादव, डॉ विजय यादव, जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सीताराम यादव, नवल पासवान, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राम उदय प्रसाद, संतोष कुशवाहा, कमलेश कुमार वर्मा, राम लखन स्वर्णकार, डॉ फकरे आलम, पूर्व मुखिया कामेश्वर यादव, सहित अन्य गण्यमान्य शामिल हुए. स्व कुमार के पुत्र कुमार सर्वजीत ने सभी लोगों का स्वागत किया व आखिरी सांस तक सभी समुदायों के लोगों की सेवा करने की शपथ ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष हसीमुल हक ने की. इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.