31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू कर्मचारियों का धरना जारी

एमयू में अभी नामांकन व पठन-पाठन की प्रक्रिया बाधित रहने की आशंका है. कर्मचारी संघ का विरोध जारी है. उम्मीद थी कि गुरुवार की बातचीत के बाद गतिरोध समाप्त हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस कारण विश्वविद्यालय का कामकाज पटरी पर लौटता नहीं दिख रहा. बोधगया : मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों […]

एमयू में अभी नामांकन व पठन-पाठन की प्रक्रिया बाधित रहने की आशंका है. कर्मचारी संघ का विरोध जारी है. उम्मीद थी कि गुरुवार की बातचीत के बाद गतिरोध समाप्त हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस कारण विश्वविद्यालय का कामकाज पटरी पर लौटता नहीं दिख रहा.
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रशासकीय भवन में धरना जारी रहेगा. कर्मचारियों की मांगों पर सम्मानजनक ढंग से एमयू प्रशासन द्वारा विचार नहीं किये जाने व कर्मचारी संघ के महासचिव पर हुए एफआइआर को वापस नहीं लिये जाने की स्थिति में कर्मचारियों के आंदोलन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. गुरुवार को एमयू में धरने पर बैठने के बाद कुलसचिव व अन्य पदाधिकारियों से वार्ता विफल होने पर उक्त बातें कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की आमसभा में लिए गये निर्णय के बाद गुरुवार से तीन दिनों तक धरना देने का कार्यक्रम निर्धारित है.
इस बीच एमयू के कुलसचिव व अन्य पदाधिकारियों ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया व करीब पांच घंटे तक वार्ता भी हुई. इस दौरान कर्मचारी संघ के महासचिव पर हुए एफआइआर को वापस लेने या समझौता पत्र तैयार किये जाने सहित अन्य मसलों पर बातचीत की गयी. उन्होंने बताया कि समझौता पत्र में यह कहा जा रहा था कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी व कर्मचारी और पदाधिकारी दोनों एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि आगे से ऐसी गलती के सवाल पर कर्मचारी संघ संशोधन की मांग कर रहे थे, जिस पर पदाधिकारी सहमत नहीं हो रहे थे.
अंतत: कर्मचारी संघ व पदाधिकारियों के बीच वार्ता विफल हो गयी व शुक्रवार को भी कर्मचारी प्रशासकीय भवन में धरने पर बैठेंगे. हालांकि, अब कुलपति प्रो एम इश्तियाक की उपस्थिति में भी वार्ता किये जाने की चर्चा की जा रही है. वार्ता के दौरान एमयू के कुलसचिव सह डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक सह प्रोक्टर, लीगल पदाधिकारी, कॉलेज निरीक्षक व अन्य शामिल थे.
कर्मचारी संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य के साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. धरने के दौरान ही दोपहर करीब 12 से शाम पांच बजे तक पदाधिकारियों व कर्मचारियों के बीच वार्ता का दौर चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें