Advertisement
पिलग्रिम प्लेटफॉर्म की बढ़ेगी लंबाई, ठहरेगी 24 कोच की ट्रेन
जंकशन के अधिकारियों ने लिया प्लेटफॉर्म का जायजा गया : जंकशन के अधिकारियों ने बुधवार को पिलग्रिम प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. अफसरों ने प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की बात कही, ताकि 24 कोचवाली ट्रेनों को ठहराया जा सके. उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को गया दौरे पर आये डीआरएम किशोर कुमार ने उक्त प्लेटफॉर्म का […]
जंकशन के अधिकारियों ने लिया प्लेटफॉर्म का जायजा
गया : जंकशन के अधिकारियों ने बुधवार को पिलग्रिम प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. अफसरों ने प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की बात कही, ताकि 24 कोचवाली ट्रेनों को ठहराया जा सके. उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को गया दौरे पर आये डीआरएम किशोर कुमार ने उक्त प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया था और पितृपक्ष से जुड़ी सुविधाओं को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था. अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म निरीक्षण के बाद एक सूची बनायी गयी है. सूची डीआरएम को सौंप दी जायेगी.
स्वीकृति मिलते ही प्लेटफॉर्म बढ़ाने का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि पिलग्रिम प्लेटफॉर्म पर शेड, बिजली, पानी व बेंच आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जंकशन पर फिलहाल 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
19 से चलेगा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
श्रावणी मेले को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने नया ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. एरिया मैनेजर संदीप कुमार व स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि 19 जुलाई से गया जंकशन से सुल्तानगंज के बीच ट्रेन चलायी जायेगी.
आश्वासन के बाद भी नहीं बढ़े कोच
गया. धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोच नहीं बढ़ने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जून महीने में ही बोगी बढ़ाने की बात कही गयी थी. डीआरएम किशोर कुमार पहली बार जब गया दौरे पर आये थे, तो उन्होंने धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों को देखते हुए बोगियाें की संख्या बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन, इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी. उल्लेखनीय है कि कई संगठनों के सदस्य धनबाद-गया इंटरसिटी में बोगी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. जीएम से लेकर सीसीएम तक के पास अपनी बात पहुंचा चुके हैं, पर कोई फायदा नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement