23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजों का कम हो प्रयोग ऑनलाइन हों सूचनाएं

गया: बोधगया में चल रहे केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों के सम्मेलन का अंतिम दिन वित्तीय व्यवस्था पर केंद्रित रहा. कागजों का इस्तेमाल कम से कम व आॅनलाइन सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने पर जोर वित्त अधिकारी एके भारद्वाज ने दिया. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय संभाग द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का संकुल स्तर से राष्ट्रीय स्तर […]

गया: बोधगया में चल रहे केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों के सम्मेलन का अंतिम दिन वित्तीय व्यवस्था पर केंद्रित रहा. कागजों का इस्तेमाल कम से कम व आॅनलाइन सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने पर जोर वित्त अधिकारी एके भारद्वाज ने दिया. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय संभाग द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का संकुल स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक कैलेंडर तैयार किया गया.

इस मौके पर आगामी प्राचार्य सम्मेलन के पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले दो अधिकारी एमएस चौहान उपायुक्त पटना, आर राधाकृष्णन सहायक आयुक्त पटना, केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर के प्राचार्य आरएन सिंह व केवि कंकड़बाग के प्राचार्य सुधाकर सिंह को विदाई दी गयी.

सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को प्राचार्यों ने 2015-16 के शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणाम व कमियों की समीक्षा की. साथ ही में सत्र 2016-17 में बेहतर परिणाम दिये जाने के मसले पर चर्चा की. इसके अलावा नये सत्र में किशोर शिक्षा कार्यक्रम, पर्यावरण, मत्स्य पालन, पौधारोपण, हरित विद्यालय, योग शिक्षा,व्यायाम व रोजगारपरक शिक्षा दिये जाने पर बल दिया गया. केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के उपायुक्त एसमएस चौहान ने स्वस्थ भारत व मेरा देश मेरा गौरव पर विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों का सिर्फ शारीरिक विकास ही बेहतर नहीं होता, बल्कि उनमें दया, प्रेम, सहयोग, सहानुभूति के साथ ही देश प्रेम की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा विषय है, जिसमें सभी विषयों की पढ़ाई सम्मिलित है. साथ ही सांस्कृतिक एकता की कड़ी भी मजबूत होती है. सम्मेलन समापन के समय संगीत शिक्षक गिरिजेश सिन्हा व जेपी रविदास ने संगीत संध्या का आयोजन किया गया. सम्मेलन केवि नंबर-1 गया के प्राचार्य अंजनी कुमार,केवि-2 भरत कुमार वचले के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ. कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाने में आलोक कुमार, जैनेंद्र कुमार मालवीय, व राम पुकार का खासा योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें