गया/गुरारू: पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को समाहरणालय स्थित परिवहन, आरटीपीएस व राजस्व संग्रहण से जुड़े कार्यालयों पर छापेमारी की. यहां से पुलिस ने उत्तम कुमार नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.
उधर, टीम ने गुरारू बाजार के कैलाशपुर मुहल्ले के एक मकान में छापेमारी कर गुरारू प्रखंड की पहरा, बरोरह, तिलोरी, डीहा, देवकली, मलपा, घटेरा पंचायतों के राजस्व संग्रह से जुड़े सरकारी दस्तावेजों के साथ एक बिचौलिये सुबोध कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. वह गुरारू थाने के बरमा गांव का निवासी है. मकान से जमीन के केवाला, कई अधिकारियों व सरकारी पद नाम की मुहरों समेत कंडोम, गर्भ जांच किट, शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की गयीं.
देर रात तक चली छापेमारी : छापेमारी शाम चार बजे से शुरू हुई, जो देर रात तक चली. पुलिस ने पहरा, बरोरह, तिनोरी पंचायतों के प्रभार में रहे राजस्व कर्मचारी मुकुंद पाठक व डीहा, देवकली, मलपा, घटेरा पंचायतों के प्रभार में रहे राजस्व कर्मचारी अनिल पांडेय को बुलाया और बरामद सरकारी दस्तावेज के बारे में पूछताछ की. लेकिन, दोनों पुलिस टीम को कोई संतोषजनक जवाब
नहीं दे पा रहे थे. पुलिस ने सभी कागजात को 29 बोरों में डाल कर गुरारू थाना लायी. गुरारू थाने में देर रात तक मुकुंद व अनिल से पूछताछ जारी थी. गुरारू स्थित मकान से बरामद कंडोम, गर्भ जांच किट, शक्तिवर्धक दवाओं से पुलिस को गांव की गरीब महिलाओं का यौनशोषण होने के संकेत मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से गोपनीय तरीके से पूछताछ की है. पुलिस को पता चला है कि दाखिल- खारिज कराने के नाम पर गांव के गरीबों से मोटी रकम मांगी जाती थी. रुपये नहीं देने पर गरीब महिलाओं व उनकी लड़कियों का यौनशोषण किया जाता था. इस कार्य में जुड़े दलाल अपने अधिकारियों को हर रूप से खुश करना चाहते थे.