गया: मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने सांसद हरि मांझी को धमकी देनेवाले युवक महेश यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक गुलरिया चक गांव का रहनेवाला है.
पिछले वर्ष मई में महेश ने सांसद के मोबाइल फोन पर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि सांसद को जिस नंबर से धमकी दी गयी थी, उसका कॉल डिटेल निकाली गयी थी. छानबीन में महेश द्वारा धमकी देने की बात सामने आयी थी. हालांकि, महेश की गिरफ्तारी के लिए कई बार उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. हर बार वह पुलिस का चकमा देने में सफल हो जाता था. लेकिन, इस बार वह पकड़ा गया.