गया: गुरारू थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव में बुधवार की देर शाम, कथित तौर पर, गलत नीयत से एक घर में घुसे एक व्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. सूचना पाकर पहुंची गुरारू थाने की पुलिस ने मामले की जांच कर बंधक बने व्यक्ति को बंद कमरे से बाहर निकाला और थाने लेकर आयी. जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया व्यक्ति एक पुलिसकर्मी है, जो फिलहाल, तबादले पर गुरारू से बाहर तैनात है.
मामले की छानबीन करने गयी पुलिस को गांववालों से फजीहत ङोलने पड़ी. पुलिस ने उस महिला से भी पूछताछ की, जिसके मकान से दारोगा स्तर के उक्त पुलिसकर्मी को पकड़ा गया था. महिला व उनके परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. उधर, कथित तौर पर, गांववालों ने घटना की जानकारी एसएसपी, एएसपी व टिकारी डीएसपी तनवीर अहमद को भी दी है. लेकिन, देर रात तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. गुरुवार को इस मामले में कार्रवाई की संभावना है.
एक को हुए थे विरमित
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गये दारोगा कई वर्षो से गुरारू में ही पोस्टेड थे. पिछले माह उसका तबादला भागलपुर हो गया. एक जनवरी को वह विरमित हो गये थे.