Advertisement
सीएम बनाने के नाम पर नीतीश ने चार महीने अंधेरे में रखा : मांझी
मानपुर (गया) : ईद मिलन समारोह में शामिल होने शुक्रवार को अबगिला पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने की बात पर नीतीश कुमार ने उन्हें चार महीने तक अंधेरे में रखा. मुख्यमंत्री बना, तो उन्होंने कई तरह के कागजों पर हस्ताक्षर करवाये. वह भी उन पर विश्वास करते चले गये. साइन […]
मानपुर (गया) : ईद मिलन समारोह में शामिल होने शुक्रवार को अबगिला पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने की बात पर नीतीश कुमार ने उन्हें चार महीने तक अंधेरे में रखा. मुख्यमंत्री बना, तो उन्होंने कई तरह के कागजों पर हस्ताक्षर करवाये. वह भी उन पर विश्वास करते चले गये. साइन करने पर पता चलता कि अमुक विधायक मंत्री बन गया या अमुक को हटा दिया गया. कौन सा बिल पारित हुआ और कौन सी योजना बनी, कभी पता ही नहीं चलता.
जब तक वह सीएम रहे, उन्हें उलझाये रखा गया. लेकिन, जब वह अपने अधिकार के साथ काम करने लगे, तो उन्हें (नीतीश कुमार) दिक्कत होने लगी. श्री मांझी ने सूबे में होनेवाली घटनाओं के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया.कहा कि सरकार सूबे में हो रही घटनाओं पर परदा डाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement